इंदौर: इंदौर शहर के सीए परिवार में एक और महती उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल, सीए नीलेश गुप्ता ने हाल ही में कानपुर में हुए चुनाव में 7 राज्यों की “द इन्स्टिटूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट” की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल के चेयरमेन पद पर जीत प्राप्त की है। साथ ही उन्होंने इंदौर का गौरव भी बढ़ाया है।
बता दे, आईसीएआई की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड याने 7 राज्यों की 48 सीए शाखाओं के क़रीब 55 हज़ार सीए सदस्य हैं। जिसमें से इंदौर को 8 वर्षों बाद यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। दरअसल, इससे पहले इंदौर के सीए विकास जैन वर्ष 2013-14 में रीजनल चेयरमेन बने थे।
इस प्रकार है साल 2021-22 की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल की कार्यकारिणी।
1. सीए निलेश गुप्ता, इंदौर – चेयरमेन
2. सीए अतुल अग्रवाल, नॉएडा- वाइस चेयरमेन
3. सीए शशिकांत चंद्राकर, रायपुर – सचिव
4. सीए दिनेश जैन, जयपुर -कोषाध्यक्ष
5. सीए अभिषेक पांडे, कानपूर- सिकासा चेयरमेन