भोपाल : इंदौर की राजनीती में अपना अलग रसूख रखने वाली कांग्रेस की नेत्री अर्चना जायसवाल को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दे कि अर्चना जायसवाल पूर्व में म.प्र.महिला कांग्रेस अध्यक्ष और इंदौर से महापौर का चुनाव भी लड़ चुकी है.
— Advertisement —