Indore : नकली रिवॉल्वर दिखाकर Zomato बॉय को लूटा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

दिनांक 27/05/2023 के रात्रि करीबन 10.15 बजे के लगभग जोमेटो कम्पनी का डिलेवरी बॉय सुमंत सिंह पिता शिवराज नि आनंद नगर नौलखा इंदौर, पिशोरी डाबा टावर चोराहे से आर्डर लेकर अन्नपुर्णा रोड पर जा रहा था केशर बाग ब्रिज के सर्विस रोड के किनारे लघुशंका के लिए रुका तो अचानक वहाँ बाईक से दो बदमाश आये और उससे ड्रायविग लायसेन्स मांगने लगे, नही देने पर उनमें से एक बदमाश ने पेंट की जेब से रेवॉल्वरनुमा वस्तु निकाली और दिखाते हुए बोला कि आवाज मत करना नहीं तो अच्छा नहीं होगा. इतने में दूसरे बदमाश ने फरियादी के हाथ से उसका मोबाइल छुड़ा लिया फिल्म फरियादी के पेंट की जेब से उसका पर्स,जिसमें 270 रूपये और उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि रखे थे, जबरदस्ती निकाल लिया.

तभी वहाँ से नगर निगम की एक कचरा गाड़ी गुजरी तो फरियादी चिल्लाया,मौका देख एक बदमाश वहां से भागने में सफल रहा लेकिन मोबाइल छुड़ाने वाला दूसरा बदमाश शुभम जगदाले वहाँ उपस्थित निगम कर्मी राहुल घावरी, जगदीश महादेव व करण यादव की मदद से पकड़ में आ गया. घटना सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी . टी आई राजेन्द्रनगर ने तुरंत जोन -1 डीसीपी आदित्य मिश्रा अति पुलिस उपायुक्त जयवीर भदौरिया व एसीपी गांधीनगर रुबीना मिजवानी को घटना की जानकारी दी.वरिष्ठ अधिकारीयों से मिले निर्देशों के अनुसार थाना प्रभारी राजेंद्र नगर ने दूसरे आरोपी रजत यादव की पतारशी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर रवाना की.

पुलिस टीमों द्वारा रात भर बदमाश की सर्चिंग की गई लेकिन आरोपी नहीं मिला तभी अचानक पुलिस को मुखबिर सूचना मिली है कि दूसरा आरोपी रजत यादव जिंसी चौराहे के आसपास कहीं देखा गया है तुरंत पुलिस टीम ने जिंसी चौराहा इलाके में पहुंचकर आरोपी रजत यादव को धर दबोचा. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त खिलौनानुमा नकली रिवाल्वर, फरियादी का पर्स,₹270,फरियादि के आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि दस्तावेज जप्त किए गए हैं .

वहीं पहले बदमाश शुभम पिता सुनील जगदाले से फरियादि के मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल आदि ज़ब्त किए गए हैं. आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर उनसे और अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि शराब पीने के लिए रुपयों के लिए उन्होंने खिलौनानुमा नकली रिवॉल्वर से डरा कर लूट की. उक्त कार्रवाई में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल, उनि सचिन त्रिपाठी, सउनि हरीश दवे, प्र आर सतीश, आर विलियम, आर अभिनव और सायबर टीम जोन 1 के आर. अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

जब्ती-
(1) फरियादी का मोबाइल रेडमी कम्पनी का
(2) फरियादी का पर्स,270रूपये व आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि
(3) घटना में प्रयुक्त ओरोपी की मो.सा. बजाज पल्सर MP 09 ZB 4692

आरोपियों का विवरण–
1.शुभम पिता सुनिल जगदाले उम्र 20 साल नि. लाल बाग लाइन जुनी इन्दौर
2.रजत पिता अशोक यादव उम्र 23 साल नि लाल बाग लाइन जुनी इन्दौर
पुलिस टीम –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर सतीश पटेल, उनि सचिन त्रिपाठी सउनि. हरीश दवे, प्र.आर 302 सतीश आर.3229 विलीयम सिह आर. 3394 अभिनव की सराहनीय भूमिका रही।