बढ़ती बेरोजगारी व नशाखोरी को लेकर इंदौर यूथ कांग्रेस ने निकाली रैली, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी हुए शामिल

RitikRajput
Published on:

Indore : मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, परीक्षाओं में घोटाले और बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए आज इंदौर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की अगुआई में शहर यूथ कांग्रेस द्वारा राजवाड़ा से राज मोहल्ला तक वाहन रैली निकाली जा रही है। इससे पूरे राजवाड़ा पर चारों तरफ से जाम लग गया है। साथ ही गुरुद्वारा चौराहा भी ब्लॉक कर दिया गया है।

बता दे कि, श्रीनिवास बीवी ने इंदौर पहुंचते समय कावड़ यात्रा में भी भाग लिया। उन्होंने श्रीनिवास राजवाड़ा चौक पर मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर युवा कांग्रेस के आयोजन की रैली में भी शामिल हुए। उन्होंने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर कावड़ यात्रा में भीड़ के साथ बाइक रैली में भाग लिया।

इस यात्रा के मौके पर शहर के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान ने एक बाइक रैली का आयोजन किया है। यह रैली बेरोजगारी, परीक्षा में घोटाले, बाल तस्करी, साम्प्रदायिकता, अपराध में वृद्धि, नशाखोरी, आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार और इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

रमीज खान ने बताया कि यह युवा परिवर्तन रैली है और युवा कांग्रेस के सदस्य आपसी बदलाव की मांग के साथ युवाओं को संजीवनी शक्ति के रूप में प्रकट करने का प्रयास करेंगे। इस रैली के माध्यम से वे सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।