Indore : मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, डेढ़ घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, इस बात से था परेशान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र से शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर पारिवारिक विवाद से परेशान होकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और खुद कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा युवक को टावर पर देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर फौरन पुलिस जाल लेकर पहुंची।

जिसके बाद युवक को समझाइए देती रही। लेकिन युवक नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा था। लेकिन जब सूचना मिलने के बाद युवक की पत्नी अपने बच्चों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो बच्ची को रोता हुआ देख पिता का मन विचलित हो उठा और वह नीचे उतर आया बाद में जब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने युवक से बात की।

इस पूरे मामले को लेकर युवक का कहना है कि, वह अपनी पत्नी के रोजाना लड़ाई करने से काफी ज्यादा तंग आ चुका है। इस वजह से वह आत्महत्या करने के लिए टावर पर चढ़ गया था। आजाद नगर पुलिस ने बताया कि युवक मूसाखेड़ी निवासी है, जिसका नंदराम अहिरवार है, जो फैक्ट्री संचालक है। अपनी पत्नी के रोज-रोज लड़ने से तंग आकर बड़ा कदम उठाने जा रहा था। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चल हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद बच्ची को रोता हुआ देख युवक खुद टावर से नीचे उतर आया।