Indore : नगर निगम के वर्कशॉप प्रभारी ने बनाई इलेक्ट्रिक स्वीपर साइकिल, स्वच्छता के सर्वेक्षण में होगी शामिल

Suruchi
Published on:

आबिद कामदार

इंदौर। इंदौर ने छह बार स्वच्छता में नंबर वन आकर देश दुनियां को चौका दिया, इसी फेहरिस्त में अब इंदौर 7वे नंबर के लिए प्रयासरत है। साफ सफाई के साथ साथ यहां स्वच्छता से संबंधित ऐसे कई इनोवेटिव आइडियाज को यहां के अधिकारियों द्वारा धरातल पर लाया जाता है, जो सबको हैरत में डाल दे। ऐसे ही अपने इनोवेटिव आइडियाज से कबाड़ में पड़ी चीजों से निगम के प्रभारी मनीष पांडे ने कई उपयोगी चीजों का निर्माण किया है। हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल स्वीपर तैयार की है जो की पूरी तरह से कबाड़ के सामान से बनी है, और काफी उपयोगी है।

इस तरह करती है कार्य

एक बड़े और आकर्षित बॉक्स में दो छोटे छोटे बॉक्स है, वहीं इन बॉक्स के नीचे दो व्हील लगे है, जैसे ही यह साइकिल के चलाने पर घूमता है, इस व्हील से गियर को ज्वाइंट किया गया है, जैसे ही गियर पर व्हील का दबाव पड़ता है, इसमें लगाए गए स्वीपर घूमकर बॉक्स के अंदर कचरा एकत्रित करना शुरू कर देते है।

Read More : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इलेक्ट्रिक स्वीपर को पुरानी पड़ी साइकिल से बनाया गया है

मनीष पांडे बताते है की मेरे पास एक पुरानी इलेक्ट्रिक साइकिल रखी थी, उसमें लगा हब आगे लगी इस स्वीपर मशीन को धक्का देता है, जिससे रास्ते में आने वाले सभी प्रकार की धूल, मिट्टी, कागज, प्लास्टिक की पन्नी और अन्य चीजों को यह उठा लेती है। वहीं यह मशीन बिना बैट्री के भी धक्का देने पर सफाई कर देती है।

30 किलो मीटर तक जा सकती है इलेक्ट्रिक स्वीपर

मशीन को वजन में हल्के पुर्जों से बनाया गया है, जिससे इसका वजन कम होने से बैट्री पर कम प्रभाव पड़ता है , और यह आसानी से एक बार चार्ज करने पर 30 किलो मीटर तक जा सकती है। वहीं इसमें बैठने के लिए एक आरामदायक सीट और धूप बारिश से बचाव के लिए एक टब बनाया गया है।

Read More : रेखा की बहन की सुंदरता के आगे फीकी है बॉलीवुड की Aishwarya और Malaika की खूबसूरती, कातिल अदाओं से बनाती है सबको अपना दीवाना

स्वच्छता के सर्वेक्षण में होगी शामिल

सफाई के लिए बनाई गई यह उपयोगी और आकर्षक स्वीपर मशीन स्वच्छता के सर्वेक्षण में शामिल होगी। जिससे शहर में स्वच्छता की जांच के लिए आए अधिकारियों के सामने इसे चलाया जाएगा, जिससे सफाई के लिए चलाए जा रहे है इनोवेटिव आइडियाज में मार्किंग में इसका भी नाम शामिल किया जाएगा।