Indore: महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, करोड़ों का ऋण स्वीकृत

Akanksha
Published on:

इंदौर 26 अक्टूबर, 2021
इन्दौर जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी सिलसिले में कस्टमर आउटरीच कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 131 समूहों को 7 करोड 86 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया है।

जिले की अग्रणी बैंक बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा जिला इन्दौर में विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित कर कस्टमर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण हाट बाजार परिसर में गत दिवस किया गया। जिसमें म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के 131 स्व सहायता समूहों को 7 करोड 86 लाख रूपये का लोन स्वीकृत किया जाकर 2 करोड एक लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। जिससे 131 स्व सहायता समूहों की लगभग 1400 महिलाएं ऋण लेकर अपना स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी। कार्यक्रम में लगभग 131 स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभागिता की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला स्तर से शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों के साथ साथ बैंको के अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित थे।