Indore : स्कीम नंबर 71 में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सड़क पर आई महिलाएं

Share on:

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण की स्कीम नंबर 71 के सेक्टर डी में शराब दुकान खोल दी गई है। इसके विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं का कहना है कि सर्विस रोड से महिलाओं-बच्चों का आना-जाना रहता है। दो निजी अस्पताल भी चंद कदमों की दूरी पर हैं। स्कूली बच्चों के बस स्टाप भी यहीं हैं। सर्विस रोड पर अन्य दुकानों पर सभ्रांत लोगों का आना-जाना रहता है। शराब दुकान खुल जाने से अन्य दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो जाएगा।

बच्चों के स्कूल-कोचिंग जाने के रास्ते में शराब दुकान खोल दी गई है। ऐसे में परिवार के लोग बच्चों को अकेले स्कूल-कोचिंग तक भेजने से भी डर रहे है। शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर रहवासियों ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, पार्षद कमल लड्ढा, चंदन नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिए। शनिवार को क्षेत्र की विधायक मालिनी गौड़ को ज्ञापन दिया गया। महिलाओं का कहना है कि शनिवार शाम से शराब दुकान के सामने क्षेत्र के लोग सपरिवार धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी दुकान नहीं हटी तो रिंगरोड पर चक्काजाम किया जाएगा। इस सम्बंध में मंगलवार को कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया जाएगा।