इंदौर: बाणगंगा इलाके में नाले में बही महिला, सर्चिंग में जुटी एनडीआरएफ की टीम

Share on:

इंदौर में भारी बारिश के कारण बही गाड़ियों के बाद अब बाणगंगा इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रात करीब 9 बजे एक महिला नाले में गिर गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है और महिला को ढूंढने का काम चल रहा है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार विधायक संजय शुक्ला के घर के पीछे विशाल नगर में रहने वाली महिला दुर्गा जायसवाल पति प्रदीप जायसवाल उम्र 26 साल अपने घर की दूसरी मंजिल से धुले हुए बर्तनों का पानी और कचरा फेंकने के लिए झुकी थी. इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे जा गिरी. घर के पीछे नाला है महिला उसी में गिर गई और बह गई.

Must Read- नीट यूजी 2022: 18 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

जिस समय यह हादसा हुआ महिला का बच्चा उसके पास ही खेल रहा था. पता लगते ही रह वासियों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. यह खबर भी सामने आई है कि सुबह चंदन नगर में सफर पुत्र जमील नामक युवक भी नाले के बहाव में बह गया था पुलिस उसकी भी तलाशी कर रही थी.

जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लगातार महिला को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. अब तक महिला के मिलने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.