राज्य सायबर पुलिस जोन इंदौर(Cyber Police Indore) द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर के अधिकारियों व कर्मचारियों को सायबर संबंधी अपराधों की छानबीन हेतु(investigate cyber crime) जानकारी देने के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा हैं जो 9 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित होगा।
आज यानी 9 मार्च को आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में जिला इंदौर पुलिस बल के विभिन्न थानों के 56 अनुसंधानकर्ता अधिकारी व कर्मचारियों को सायबर अपराध की विवेचना हेतु प्रशिक्षण,दिया गया उन्हें सोशल मीडिया, सायबर फायनेसिंयल फ्राड, हैकिंग, सायबर फॉरेंसिक, सीडीआर एवं आईपीडीआर एनालिसिस संबंधी तकनिकी अनुसंधान में पारंगत किया जा रहा हैं। आज इंदौर के 30 थानों के कुल 56 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनमें एक SI, पंद्रह ASI, बाइस HC और अट्ठारह CONST शामिल हुए।
श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, राज्य सायबर मुख्यालय म.प्र. भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के जिला पुलिस बल के अनुसंधानकर्ता अधिकारियों को सायबर संबंधी विवेचना में दक्षता हेतु तीन दिवसीय सायबर अनुसंधान एवं जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के परिपालन में राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में बढ़ते सायबर अपराधो की रोकधाम एवं अनुसंधान हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कंट्रोलरूम पलासिया इंदौर पर आयोजित किया गया हैं, जिसमें राज्य सायबर पुलिस द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ कुल 56 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सायबर अनुसंधान एवं जागरूकता संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं।
जिसमें सायबर संबंधी अपराध के प्रकार व इनके अनुसंधान के संबंध में विषयवार – फाइनेंशियल फ्राड, यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड, लिंक भेजकर किए जाने वाले फ्राड, सोशल मिडिया संबंधित अपराध व फ्राड, बेवसाइट/ईमेल हैकिंग, सायबर फॉरेंसिक, प्राप्त तकनिकी साक्ष्य का विश्लेषण कर अनुसंधान में इनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई।
उक्त सायबर संबंधी अपराधों में आईटी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही व अनुसंधान के सबंध में जानकारी प्रदाय की गई। प्रथम दिवस में आयोजित सायबर संबंधी अपराध के अनुसंधान में निर्धारित विषय पर विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासा अनुसार अनुसंधान के दौरान प्राप्त किए जाने वाले तकनीकी साक्ष्यों का संकलन व विश्लेषण करने की प्रक्रिया को बखुबी समझाया गया हैं।
सायबर संबंधी अपराधों के अनुसंधान हेतु आयोजित उक्त प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्यालय इंदौर के उप पुलिस अधीक्षक श्रृष्टि भार्गव, निरीक्षक रामसुमेर तिवारी, निरीक्षक सोनल सिसोदिया, उपनिरीक्षक आशीष जैन, उप निरीक्षक मनीषा, अम्बाराम बारूड, आरक्षक महावीर, विक्रांत आदि व्दारा निर्धारित विषयवार प्रस्तुतिकरण किया जाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।