केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी दो दिन के लिए इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। 16 और 17 सितंबर को नितिन गडकरी का ये दौरा इंदौर के लिए बेहद खास होने वाला है। कहा जा रहा है कि इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी लगातार नितिन गडकरी से मुलाकात करते रहे हैं। ऐसे में गडकरी के कार्यक्रम में सीएम शिवराज भी मौजूद रहेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे –
जानकारी के अनुसार, सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर के फर्नीचर क्लस्टर का लोकार्पण हो सकता है। वहीं मल्टी लेवल लॉजिस्टिक्स हब का भी एमओयू भी साइन किया जा सकता है। जो इंदौर के विकास के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का भी करेंगे निरीक्षण –
बता दे, इंदौर और आसपास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे। गडकरी 16 सितंबर की शाम को इंदौर पहुंचेंगे और इसी दिन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलने की संभावना –
कहा जा रहा है कि इंदौर के लिए नितिन गडकरी का दौरा बेहद खास माना जा रहा है। ये इसलिए क्योंकि सांसद शंकर लालवानी पिछले कुछ समय से लगातार केंद्रीय मंत्री से मिलते रहे हैं और लॉजिस्टिक्स हब, भंवरकुआं-तेजाजी नगर सड़क, इंदौर-बैतूल-नागपुर, इंदौर से उज्जैन होकर झालावाड़, जयपुर आदि प्रोजेक्ट पर गति आई है। जी हां, सांसद शंकर लालवानी के आग्रह पर नितिन गडकरी ने इंदौर आने का कार्यक्रम बनाया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि नितिन गडकरी दो दिन के इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। जहां में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शहर में होंगे और इंदौर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सौगातें मिल सकती है।