उत्तम स्वास्थ के लिए 27 को इंदौर करेगा श्री श्री के साथ योग – महापौर

anukrati_gattani
Published on:

इंदौरवासियों को योग के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य की ओर उन्मुख करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आज इंदौर पहुँचे विमानतल पर पहुँचने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी विमानतल पर पहुँच कर श्री श्री का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया।
ग़ौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर आगामी तीन दिनो तक माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में रहेंगे। इस दौरान वो अपने कई अनुयायीयो के निवास पहुँचेंगे। वहीं 26 मार्च को सुबह दशहरा मैदान पर महापौर भार्गव के द्वारा शहर वासियों के लिए आयोजित योगमित्र कार्यक्रम के साथ रुद्र पूजा भी करेंगे। इसके लिए महापौर लगातार दशहरा मैदान कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे है, ताकि किसी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। क्योंकि, यह इंदौरवसियों के लिए यह पहला अवसर है, जब श्री श्री इंदौर में खुले मंच पर रुद्र पूजन करेंगे। जिसका प्रसारण दुनिया के 180 देशों में किया जाएगा।

Also read- गृह विभाग ने देर शाम 75 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, देखें पूरी लिस्ट

सर्व विधित है की पुष्यमित्र भार्गव इंदौर के सभी वार्ड में प्रतिदिन योगमित्र अभियान के तहत योग करते है, साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का निवारण भी तत्काल करते है। इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव कुछ दिनों पूर्व श्री श्री को इंदौर आने के निमंत्रण देने बंगलौर गए थे, जिसे श्री श्री ने सहर्ष स्वीकार कर आने की स्वीकृती दी थी।