सायकलिंग फ्रेण्डली शहर बनेगा इंदौर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में चार देश में नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इसके साथ ही इंदौर शहर के नागरिक पर्यावरण व सायकलिंग में भी नंबर वन बने, इसको दृष्टिगत रखते हुए, दिनांक 26 सितम्बर से 01 अक्टुबर 2020 के बीच इंदौर बनेगा सायकिलिंग फ्रेण्डली शहर के उददेश्य से शहर के सायकिल प्रेमियों के लिये इंडिया सायकल 4 चेंज चैलेंज में भाग लेने के लिये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस चैलेंज में प्रतिभागी https://forms.gle/yaAVs5uwcNcuScpK6 लिंक पर जाकर अपना सर्वे फार्म भरकर इस चैलेंज में सम्मिलित हो सकते है।

साथ ही अपने नागरिको के समर्थन में इंदौर साइक्लिंग फ्रेण्डली शहर बनने के लिये इंडिया सायकल 4 चैलेंज में भाग ले और बताए कि आप हमारे इंदौर शहर में साइकिल चलाने मके बारे में क्यां सोचते है, इस सर्वेक्षण को व्यापक रूप से साझा करे।

इस चैलेंज में सम्मिलित होने के लिये प्रतिभागी दिनांक 26 सितम्बर से 01 अक्टुबर 2020 के बीच अपनी सायकल से आफिस जाए, साईकल के साथ अपनी सेल्फी ले और अपने घर से आफिस की दूरी बताए और यह सभी जानकारी के साथ इंदौर स्मार्ट सिटी के टवीटर अकाउण्ट, इंदौर स्मार्ट सिटी आफिशियल के फेसबुक पेज, इंदौर स्मार्ट सिटी के इंस्ट्रग्राम पेज पर टेग करे व सोशल मिडिया पर पोस्ट करे। इंदौर बनेगा सायकलिंग फ्रेण्डली शहर चैलेंज में चयनित 3 विजेताओ को आकर्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जावेगा।