किसानों को सिंचाई के लिए ट्रीट किया हुआ पानी देने वाला इंदौर होगा पहला शहर- आयुक्त

Akanksha
Published on:
pratibha pal

इंदौर दिनांक 9अक्टूबर 2020!
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी नेहरू पार्क का ऑफिस में पीएचई विभाग के यात्रियों के साथ समीक्षा बैठक की गई बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देश दिए थे कि निगम द्वारा ट्रीट किया हुआ पानी सिंचाई के लिए शहर के आसपास के 30 गांव में दिया जावेगा जिसके लिए परिषद द्वारा निर्धारित दर पर राशि ली जाएगी। इस पर किसानों को अवगत करावे पीएचई के सहायक यंत्री के साथी किसानों से बात करने के लिए जिला प्रशासन का राजस्व अमला भी साथ में रहेगा इंदौर शहर ऐसा पहला शहर होगा जो सिंचाई के लिए किसानों को ट्रीट किया हुआ पानी उपलब्ध कराएगा इससे किसानों को बिना किसी लागत के बिना पूंजी लगाए बिना पाइपलाइन डालें अपने खेत में पूरे वर्ष तक पानी उपलब्ध रहेगा तथा किसान जमीन सिंचित होने से अधिक फसल भी ले सकेगा और उन्हें वह सिंचाई करने में बिजली का खर्च होता था उससे कम खर्चे पर अथवा उसी खर्चे पर फसलों के सिंचाई हेतु भरपूर पूरे वर्ष पानी प्राप्त हो सकेगा। निगम द्वारा ट्रीट किया हुआ पानी किसानों को सिंचाई देने के लिए नवंबर तक लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा इससे एक और तो पानी सप्लाई से किसानों को सिंचाई का पानी मिलेगा दूसरी ओर किसान द्वारा जो ट्यूबवेल से जमीन से पानी निकाला जाता था वह नहीं निकालने के कारण शहर का वाटर लेवल भी बढ़ेगा और पर्यावरण में सुधार भी होगा।

एकल शौचालय का कार्य निरीक्षण
आयुक्त पाल द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए की वाटर प्लस सर्वे के दौरान एकल शौचालय का भी निरीक्षण सर्वे टीम द्वारा किया जाएगा इसलिए समस्त सहायक यंत्री उपयंत्री उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एकल शौचालय का निरीक्षण करें यह सुनिश्चित करें कि शौचालय अच्छे हो उसमें कोई टूट-फूट नहीं हो पाने की पूरी व्यवस्था हो टोटी लगी हुई हो सेफ्टी टैंक अच्छी स्थिति में हो twin विन चालू हालत में हो शौचालय साफ हो उसमें उसका दरवाजा ठीक हो आदि सभी बातों का निरीक्षण कर लेवे।
आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि उनके जॉन क्षेत्र के यूरिनल शौचालयों का भी निरीक्षण करें तथा वहां पर भी साफ सफाई पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

लीकेज बनाने एवं पाइपलाइन डालने के बाद तत्काल रेस्टोरेशन का कार्य करें

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि पेयजल वितरण लाइन डालते समय अथवा लिकेज मरम्मत कार्य के तुरंत बाद रीस्टोरेशन का कार्य करें गड्ढा अधिक समय के लिए नहीं छोड़े साथ ही कार्य करने के लिए जब गड्ढा करें तो उसके आसपास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के साधन रखें एलएनटी द्वारा भी पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है उक्त कंपनी द्वारा भी कार्य के तुरंत बाद रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।