स्वच्छ के साथ स्वस्थ्य भी होगा इंदौर, आयोजित होंगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

diksha
Published on:
indore, indore news, indore hindi news, indore indore latest news,

Indore: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, स्वच्छ भारत मिशन एवं आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नगर निगम इंदौर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इंदौर ब्रांच एवं सेंट्रल लेब के सहयोग से इंदौर के समस्त जोन कार्यालय पर 5 मई से 12 मई तक प्रातः 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक झोनवार निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Must Read- खरगोन में शांति से मनाये गये त्यौहार, घरों में ही की गई पूजा और नमाज 

प्रत्येक जोन में सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक दो दिवसीय शिविर

झोन क्रमांक 1 से 5 तक
दिनांक 5 से 6 मई 2022

झोन क्रमांक 6 से 10 तक
दिनांक 7 से 8 मई 2022

झोन क्रमांक 11 से 15 तक
दिनांक 9 से 10 मई 2022

झोन क्रमांक 16 से 19 तक
दिनांक 11 से 12 मई 2022

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में की जाएगी जिनमें

ब्लड शुगर – डायबिटीज के लिए

कोलेस्ट्रोल- ह्रदय रोग के लिए

क्रिएटिनिन जी एफ आर- किडनी के लिए

एसजीपीटी- लिवर के लिए

प्रोटीन एल्बौमीन ग्लोबुलीन-ए/जी रेश्यो- इम्यूनिटी की जांच के लिए
अन्य डाक्टर परामर्श

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेंट्रल लैब के सहयोग से शहर के समस्त झोनल कार्यालय पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु उचित स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण की टीम के बैठने के लिए स्थान का चयन करने, उनके लिए व परीक्षण करने आने-जाने वालो के लिए टेबल, कुर्सी की व्यवस्था एवं पानी, कूलर, पंखे आदि की व्यवस्था जोनल अधिकारी को कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जोन क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ के माध्यम से श्रम एवं अन-प्लांड कॉलोनी के रहवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के बारे में जानकारी देने एवं शिविर तक लाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।