इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के भू-जल स्तर को बढाने के क्रम में शहर में चलाये जा रहे भू-जल संरक्षण अभियान के तहत लगातार शहर के विभिन्न संगठनो व संस्थाओ के साथ बैठक कर रहे है, इसी क्रम में आज केन्द्रीय गुरूसिंह सभा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ के शहर में स्थित गुरूद्वारा प्रबंाधक कमेटी के प्रधान के साथ भू-जल संरक्षण अभियान के तहत गुरू अमरदास हॉल मे बैठक ली गई।
Read More : इंदौर स्वर्ण बाग कॉलोनी हादसा: मौके पर पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह, CM शिवराज ने जताया दुख
बैठक में विशेषज्ञ सुरेश एमजी, एचएमएस प्रमुख कैप्टन सनप्रीत सिंह, गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष हरपालसिंह भाटिया, एमपीसीजी नगर अध्यक्ष एमपीएस अरोरा, महासचिव सुरजीसिंह टुटेजा, शहर के विभिन्न गुरूद्वारे गांधी नगर गुरूद्वारा, विष्णुपुरी गुरूद्वारा, बीएसएफ गुरूद्वारा, राजमोहल्ला गुरूद्वारा, जनता कालोनी गुरूद्वारा, गुरूनानक कालोनी गुरूद्वारा, प्रताप नगर गुरूद्वारा, विद्या नगर गुरूद्वारा, एलआईजी गुरूद्वारा, बैराठी कालोनी गुरूद्वारा, पिपिल्याराव गुरूद्वारा, न्यु रानीबाग गुरूद्वारा, निरंजनपुर गुरूद्वारा, नंदा नगर गुरूद्वारा, रेडियो कालोनी गुरूद्वारा, मरीमाता गुरूद्वारा के प्रधान व अन्य उपस्थित थे।
Read More : Ranbir Kapoor ने बताया अपने पिता का सच, बोले – करते थे मेरी मां को तंग….
निगम द्वारा शहर में चलाये जा रहे भू-जल संरक्षण अभियान के तहत गुरूसिंह सभा के सदस्यो के समक्ष निगम के विशेषज्ञ व टैक्नीकल टीम द्वारा वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के संबध में विस्तार से जानकारी दी गइ, किस प्रकार से सिस्टम को लगाया जा सकता है, इसका लाभ क्यां है, किस प्रकार से गुरूद्वारा में आने वाले श्रद्धालुओ को इसके लिये प्रेेरित किया जाना है, जिससे की शहर के भू-जल स्तर को बढाया जा सके। इस अवसर पर केन्द्रीय गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने आश्वस्त किया कि शहर के समस्त गुरूद्वारा में भू-जल संरक्षण अभियान के तहत एक सप्ताह में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा।