एमपी उपचुनाव : विधानसभा-1 में संजय शुक्ला ने संभाला मोर्चा, 100 बोरिंगों की मिली मंजूरी

Akanksha
Published on:

इंदौर : विधानसभा एक मे विधायक संजय शुक्ला ने चुनाव से पहले 600 बोरिंगों का वादा किया था, शुक्ला ने एक बार फिर आज से वार्ड 4 और वार्ड 12 से 100 बोरिंगों की शुरुआत की है. आज शुक्ला ने वार्ड 4 के सुखदेव विहार और वार्ड 12 में महाराणा प्रताप नगर में स्थानीय रहवासियों के साथ पूजन कर बोरिंगो की शुरूआत करी.

विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि पूरी विधानसभा में पानी की किल्लत दूर करने के लिए अभी तक करीब 220 बोरिंग करवा चुके है. जैसे-जैसे हमको परमिशन मिल रही वैसे वैसे बोरिंग होते जा रहे है, एक बार फिर से आज से 100 बोरिंगो को शुरुआत हुई है पूरे 17 वार्डो में जनता की आवश्यकतानुशार जगहों पर ये बोरिंग होंगे. विधायक शुक्ला ने आगे बताया कि बारिश के मौसम के कारण ये अभियान रुका हुआ था आज से पुनः हमने बोरिंगों का सिलसिला प्रारम्भ कर दिया है और एक साल के अंदर हम अपनी विधानसभा में पानी की किल्लत को लगभग पूरा समाप्त कर देंगे.