Indore: अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को किया गया सम्मानित

Share on:

इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी बनने पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने की एक अनूठी और अभिनव पहल की गई। इसके तहत जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके 98 मतदाताओं को शाल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मतदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 7 मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही शेष 91 मतदाताओं को घर-घर जाकर सम्मान पत्र सौंपा गया। उन्हें शाल, श्रीफल भेंट किया गया और पुष्पहार पहनाकर उनके द्वारा लोकतंत्र के लिये दिये गये योगदान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जिला स्तरीय सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वीप आयकॉन एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजसेवी जनक पलटा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा तथा मुनीष सिंह सिकरवार विशेष रूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाता भगतसिंह मुल्लासिंह, सुंदरलाल महाजन, सदाशिव बिहारीलाल, ग्यारसीबाई फूलचंद, अयोध्याबाई भेरूलाल, आशाराम लिंबाजी तथा बीनाबाई नारायण का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार एवं निर्वाचन आयुक्त अनूपचन्द्र पांडेय ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल तौर पर शामिल होकर जिले के वरिष्ठ मतदाताओं से भी संवाद किया। इन्दौर जिले के विधानसभा क्षेत्र राऊ के वरिष्ठ मतदाता भगतसिंग मुल्लासिंग ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी उम्र 102 वर्ष है। देश में जब से चुनाव होना शुरू हुए है, तब से मैं वोट डालता आ रहा हूं। विधानसभा, लोकसभा या नगरीय निकाय निर्वाचन में मैं अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। मैं अपने परिवार के तथा अन्य लोगों को भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करता रहता हूं। साथ ही उन्होने निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वृध्द मतदाताओं के सम्मान कार्यक्रम के लिये आभार व्यक्त किया। इसी तरह का आभार सम्मानित होने वाले अन्य मतदाताओं ने भी व्यक्त किया।

वयोवृद्ध मतदाता द्वारा अनूठे रूप से आभार

कार्यक्रम में मौजूद 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता श्री आशाराम लिम्बाजी ने अनूठे रूप से आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग तथा अन्य अधिकारियों का आभार वाद्य यंत्र बजाकर किया। इसी तरह एक अन्य वरिष्ठ महाजन सुंदरलाल महाजन अपनी चौथी पीढ़ी के युवा मतदाता के साथ मौजूद थे। महाजन के परिवार से उनके पौत्र आशीष महाजन और आशीष महाजन की पुत्री प्रियांशी महाजन जो कि चौथी पीढ़ी की युवा मतदाता है, मौजूद थी। इन्होंने भारत निर्वाचन आयोग को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा सम्मान हमने पहली बार देखा है। हमारे परिवार के मुखिया सुंदरलाल जी ने निरंतर मतदान की जो परम्परा बनायी है उसे हम आगे भी कायम रखेंगे।

Also Read: Breaking News: इंदौर ने छठी बार जीता स्वच्छता पुरस्कार, फिर बना स्वच्छता का सिरमौर

देश के प्रथम आम चुनाव से अब तक निरंतर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बना रहे वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान समारोह में सर्वप्रथम अपर कलेक्टर निर्वाचन श्री अभय बेडेकर के द्वारा सभी आमंत्रितों को अभिवादन कर हार फूल से स्वागत किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि जनक पलटा एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर द्वारा सम्मानीय वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल, श्रीफल एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हस्ताक्षरकृत सम्मान पत्र प्रदाय कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने भी सम्बोधित किया।