इंदौर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उत्सव को इस बार पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहा भारत की नई पीढ़ी आप युवा है जिन्हें आजादी के अगले 25 वर्षों की यात्रा करनी है। सही मायनों में आज युवाओं को भारत की आजादी के स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास की समझ होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आज सही मायनों में समझने की जरूरत है। आधुनिक के साथ हमारे हर स्वतंत्रता सेनानी और आजादी के सफर को युवाओं को समझाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव सबसे बड़ा जरिया बना है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रो.चासंलर डॉ संजीव नारंग सहित विभिन्न इंडेक्स समूह संस्थान डीन और अधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी दिवस और पुरस्कार वितरण के अवसर पर सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कुलपति एन के त्रिपाठी और रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 से 13 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें अंतर्गत इंडेक्स समूह संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम डॅा.पूनम तोमर राणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीआरएक्स शिवानी पाटीदार ने किया।
रंगों और सुरों के साथ पेश की आजादी की संघर्ष गाथा
आजादी के अमृत महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध भाषण, रंगोली, कविता लेखन, स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इंडेक्स समूह के मेडिकल, डेंटल, फॅार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथैरेपी सहित विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फॅार्मेसी और फिजियोथैरेपी के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता स्वंतत्रता सेनानियों और नायक नायिकाएं वीरों को रंगों के जरिए पोस्टर पर पेश किया। रंगोली प्रतियोगिता में स्वतंत्रता के योद्धाओं को रंगोली के रंगों के जरिए बनाया। पोस्टर में गांधीजी की दांडी यात्रा और देश विभाजन के हर पहलू को युवाओं ने अपनी कलाकारी के जरिए पोस्टर पर रंगों के साथ पेश किया।
इसी के साथ जलियावाला बाग कांड और आजादी के दौरान क्रांतिकारियों की संघर्ष गाथा को युवाओं पोस्टर पर रंगों के साथ प्रस्तुत किया। स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देवी अहिल्या, झांसी की रानी सहित विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में विद्यार्थियों ने गौरवशाली इतिहास को मंच पर जीवंत किया। गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई।
Also Read: Monsoon Session: मुख्यमंत्री शिवराज का विपक्ष पर प्रहार, बोले पोषण आहार पर भ्रम फैला रही कांग्रेस
भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने आत्मनिर्भर और स्वतंत्र भारत के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता में भारत देश के गुलाम बनने के कारण भारत विकास में बाधा विषय पर अपने विचारों को शब्दों के जरिए पेश किया। तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन डॅा.जावेद खान पठान प्राचार्य इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी,डॅा.रेशमा खुराना प्राचार्य डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह, डॅा. विधि तिवारी, विनायक प्रजापति, इंडेक्स मेडिकल से छात्र यश दुबे की टीम द्वारा किया गया।