Indore Vaccination : दूसरा डोज लगाने के महा-अभियान में तेजी

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर जिले में कोरोना (Corona) से बचाव के लिये नागरिकों को दूसरा डोज (Second Dose) लगाने का महा-अभियान प्रारंभ तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत आज शुक्रवार को 75 हजार 600 से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये । इनमें से अधिकांश टीके दूसरे डोज के थे। टीके लगाने के लिये 552 केन्द्र बनाये गये थे।

इंदौर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) लगातार जारी है। इस अभियान के तहत आज 552 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। आज जिले में कुल 75 हजार 600 से अधिक लोगों को टीके लगाये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि जिले में इस दौरान 18 से 44 वर्ष के 8 हजार 449 को पहला तथा 49 हजार 97 को दूसरा डोज लगाया गया।

ये भी पढ़े – Indore News: इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प

इसी तरह 45 से 60 वर्ष आयु समूह के एक हजार 604 लोगों को प्रथम तथा 11 हजार 311 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयु के 844 लोगों को प्रथम डोज तथा 4 हजार 121 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। जिले में शेष टीके हेल्थकेयर वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्करों को लगाये गये।