Indore : चोरी के पैसों से उठाता था गर्लफ्रेंड के खर्चे, इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर। शहर में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा चोरी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने एवं तत्काल विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर राजेश रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) इंदौर डी.एस. येवले को क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में तत्काल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना हीरानगर द्वारा दुकानो का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 बदमाश एवं 02 विधि का उल्लंघन करने वाले उनके साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना हीरा नगर को दिनांक 11/12/22 को सूचनाकर्ता राहुल पिता राधेश्याम राय उम्र 26 साल नि. ग्राम भानगढ़ कांकड़ के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 07/12/2022 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी दुकान का ताला तोड़कर किराने का रखा समान एवं नगदी चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल थाना हीरानगर पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर, घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये तथा संदेहियो से पूछताछ की। इसी कड़ी मे दिनांक 12/12/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने साथी के साथ चोरी का सामान सस्ते दामों में बेचने की बात कर रहा है। जिस पर से तत्काल पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान एवं उसके हुलिये से अवगत कराकर घटना स्थल पर रवाना किया गया, जहां पर 02 व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उनका नाम पता पूछने पर 1. अभिषेक पिता चन्दर रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी 251 बजरंग नगर इन्दौर 2. शेखर पिता सुरेश केवट उम्र 24 साल निवासी 513 ग्राम भानगढ जिला इंदौर का रहना बताया। आरोपियो के उक्त अपराध के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गयी तो उन्होने दिनांक 07/12/2022 को अपने दो नाबालिक साथियो के साथ मिलकर भानगढ़ कांकड़ चौराहे के पास स्थित किराने की दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपियो एवं विधि का उल्लंघन करने वाले दोनों बालको के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कर उनके कब्जे से गुटका, पाऊच, सिगरेट, मसाला, तेल, साबुन, एवं अन्य कीमती किराना सामग्री विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त की गयी। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियो एवं विधि का उल्लंघन करने वाले बालको से उक्त घटना के अतरिक्त अन्य घटनाओ के संबंध में भी मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओ के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना है।

आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया वह सुनसान दुकानो की रैकी कर यह देखते थे, कि जिन दुकानो में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा नहीं होता था एवं दुकान में ताला लगा रहता था, मौका देखते ही रात्रि मे अंधेरे का फायदा उठाकर दुकान का ताला तोड़कर गुटका, पाऊच, सिगरेट, मसाला, तेल, साबुन, एवं अन्य कीमती किराना सामग्री जो हाथ लगती थी उसे लेकर फरार हो जाते थे। आरोपी चोरी की सामग्री को सस्ते दामों में बेचकर उनसे प्राप्त पैसो से अपने नशे पर एवं गर्लफ्रेन्ड़ पर खर्च कर देते थे।

Also Read : ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की प्रभावी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर निरी. दिलीप पुरी, सउनि. रामसिंह मौर्य, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. विशाल जादौन, आर. मुकेश जादौन, आर. राघवेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र गोयल, की सराहनीय भूमिका रही ।