Indore: रामकृष्ण मिशन के तहत शहर के स्लम एरिया के बच्चों को दी जा रही निशुल्क शिक्षा, साथ में दिया जाता है भरपेट खाना

Deepak Meena
Published on:

Indore News:  शिक्षा समाज की नीव है, शिक्षा के बिना एक बेहतर समाज की कल्पना करना संभव नहीं। इसी को ध्यान में रखते हुए, शहर के स्लम एरिया के बच्चों को A फॉर एप्पल से लेकर प्राणायाम, योग, और अन्य दुनियावी ज्ञान की शिक्षा दी जा रही है। रामकृष्ण मिशन द्वारा शहर के स्लम एरिया के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। ताकि उनका भविष्य सुधर सके।

बच्चों के आचरण में आ रहा बदलाव

आश्रम के प्रमुख स्वामी विष्णु महाराज बताते है, की रामकृष्ण मिशन में गरीब बच्चों के लिए 4 से 6 तक निशुल्क शिक्षा की क्लास लगाई जाती है। इसमें इस क्षेत्र के 100 से ज्यादा बच्चें भाग लेते है। जिसमें, उन्हें हिंदी, इंग्लिश, साइंस और अन्य सब्जेक्ट में पढ़ाया जाता है। इन बच्चों के माता पिता ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी करते है, पहले यह बच्चे दिन भर ऐसे ही खेला करते थे मिशन द्वारा इन्हें समाज से जोड़ने का काम किया जा रहा है, इनके माता पिता बताते हैं, कि इन बच्चों के आचरण में काफी फर्क देखने को मिल रहा है।

शिक्षा के साथ दिया जाता है खाना

इन बच्चों को शिक्षा के साथ खाना भी दिया जाता है, जिनमें बच्चों के शारीरिक विकास के लिए इन्हें पूरे सप्ताह कई प्रकार की सब्जियां और पोषण से भरपूर खाना दिया जाता है, जिसमे चावल, दाल, थूली, रोटी और अन्य पोष्टिक भोजन दीया जाता है।

योग प्राणायाम की शिक्षा दी जा रही

बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने वाली शिक्षा के साथ इन बच्चों को योग और प्राणायाम की शिक्षा भी दी जा रही है, ताकि इन बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर ढंग से हो सके।साथ ही इन बच्चों को कई प्रकार के खेल में भी पार्टिसिपेट करवाया जा रहा है।