Indore : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेलों के पुरस्कार हुए वितरित

diksha
Published on:

इंदौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बिजली वितरण कंपनी द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को पोलोग्राउंड स्थित खेल मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है। खेलों से हमारे जीवन में निखार आता है, संघर्ष और सहनशीलता की भावना का संचार होता है। तोमर व अन्य अतिथियों ने क्रिकेट में विजेता रही खंडवा टीम के कप्तान निर्मल यादव व अन्य को पुरस्कार वितरित किए, क्रिकेट में उपविजेता कार्पोरेट कार्यालय 1 टीम के कप्तान वरूण डामोर व अन्य को पुरस्कृत किया। बेस्ट बेट्समैन का खिताब वरूण डामोर व बेस्ट बालर का खिताब राजेश गौतम इंदौर के नाम रहा। शतरंज में पुरूष में विजेता गजेंद्र कुमार, उपविजेता गजानंद उंडे, महिला वर्ग में विजेता पूजा पाराशर, कीर्ति मेहरा पचलानिया रही। टेबल टेनिस में महिला वर्ग में मीनू चौधरी विजेता, श्वेता मंडलोई उपविजेता, रूपा कनोजिया तृतीय व प्रियंका देवड़ा चौथे स्थान पर रही। टेबल टेनिस पुरूष वर्ग में राहुल मिश्रा विजेता, आशीष भाटी उपविजेता, हर्देश कपूर तृतीय एवं एसएस वर्मा चौथे स्थान पर रहे, इन सभी को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता पुनीत दुबे, एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, संयुक्त सचिवद्वय पवन जैन, संजय मालवीय, कार्यपालन यंत्री केएस राजपूत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आयोजन में माधव मुजाल्दे, विनय चतुर्वेदी, मनोज राणा, मनोज कौशल, विजय तिवारी का विशेष सहयोग रहा। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मुकेश यादव ने किया। आभार माना श्री अमित अवस्थी ने।

सतत होंगे रचनात्मक आयोजन

मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्य रचनात्मक गतिविधियां आगे भी होगी। कंपनी स्तर पर भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।