Indore: घर में घुसकर हजारों की कीमती मूर्ति चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 12 अक्टूबर 2021- शहर में चोरी , लूट , डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों मैं सन लिप्त बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) इंदौर श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) जोन -2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक, खजराना श्री जयंत राठोर के द्वारा तैयार की विस्तृत कार्ययोजना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया द्वारा मुखबीर सूचना पर मूर्ति चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं ।

ALSO READ: Indore पुलिस की गिरफ्त में फरार अपराधी, हत्या का दर्ज है प्रकरण

दिनांक 11.10.2021 को फरियादी विकास पचौरी निवासी वंदना नगर इन्दौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति वीरेन्द्र कुमार शर्मा के सर्वसम्पन्न नगर स्थित घर का ताला तोड़कर घर में रखी भगवान श्रीकृष्ण की पीतल की मूर्ति चुराकर ले गया हैं। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर कनाडिया पुलिस द्वारा मामुर मुखबीर कर माल मुलजीम की पतारसी हेतु सतत विवेचना एवं प्रयास किये गये ।

जिसके फलस्वरूप मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी राहूल उर्फ डऊ पिता प्रकाश सोमनकर उग्र 29 वर्ष निवासी IDA मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर व सुनील उर्फ डुनिया पिता राजू मांग मराठा उम्र 35 वर्ष निवासी IDA मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर एवं अन्य दो अपचारी बालको को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से चोरी गई पुरानी पीतल की श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति कीमती 40 हजार रूपये की जप्त की गई हैं । आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद ‘ जमरे , प्र . आर . रामगोपाल वर्मा , प्र . आर . गुजफ्फर , आरक्षक जंगजीत , आरक्षक नीरज गुर्जर , आरक्षक मनोज पटेल की प्रमुख भूमिका रही हैं ।