इंदौर : शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं लोगों की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06.07.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इंदौर श्री अनिल पाटीदार की उपस्थिति में पुलिस कन्ट्रोल रूम पर ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष श्री राजेश बिडकर के साथ यूनियन के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में शहर में चलने वाले ऑटो/मैजिक/वैन को लोगों के लिये सुविधाजनक एवं और व्यवस्थित बनाने हेतु इनके परिचालन में यातायात नियमों का पालन कर चलाने के संबंध में चर्चा की गई।
सामान्यतया आम जनता से ऑटो चालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक किराया लेना, सवारी वाहनों को शहर में सडकों पर बेतरतीब खडा करना, चालकों द्वारा जनता से उचित व्यवहार नही करना, मीटर से अधिक किराया लेना, वर्दी नही पहनना, नेम प्लेट नही लगाना, यातायात नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में शिकायत मिल रही हैं।
बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं कि शहर में चलने वाले सभी सवारी ऑटो के लायसेंसधारी चालक, वर्दी तथा नेम प्लेट धारण करेंगे, मीटर से अधिक किराया नही लेंगे, यातायात पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को एक सप्ताह दिनांक 15.07.2021 तक का समय दिया गया हैं, जिसमें सभी ऑटो चालक अपने मीटर ठीक करवाले एक सप्ताह के बाद वर्दी, नेम प्लेट, धारण नही करने एंव मीटर ठीक नही होने पर ऐसे ऑटो चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। जिन ऑटो चालको द्वारा बार-बार यातायात के नियमों का उल्लघंन किया जावेगा ऐसे ऑटो चालकों के ड्रायविंग लायसेंस निलम्बन करने की कार्यवाही क्षैत्रीय परिवहन अधिकारी इंदौर के माध्यम से की जावेगी।
इसके साथ ही शहर में चलने वाले सवारी ऑटो जिनके परमिट, फिटनेस, बीमा, मीटर आदि सही पाये जाने पर उन्हे यातायात पुलिस द्वारा एक नम्बर आवंटित किया जावेगा जिसका रिकार्ड यातायात पुलिस के पास रहेगा। यह नम्बर सवारी ऑटो के आगे पीछे एंव अन्दर लगाया जायेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार द्वारा सभी ऑटो चालको से अपील की गई हैं कि शहर में यातायात नियमों का पालन करते हुऐ ऑटो चलाये। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कुमार उपाध्याय श्री अजीत सिंह चैहान, थाना प्रभारी श्री दिलीप सिंह परिहार उपस्थित रहें ।