इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री मनीष कुमार अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की विभिन्न टीमो के साथ दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दूसरे सप्ताह में आज दिनांक 18 अप्रैल मंगलवार को “यातायात प्रबंधन जोन-2” के गोयल नगर वार्ड में यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया।
यातायात प्रबंधन की टीम सुबह 8 बजे से बंगाली चौराहा पर एकत्रित हुई, जिन्हें सहायक पुलिस आयुक्त बसन्त कुमार कौल द्वारा ब्रीफिंग कर गोयल नगर में आने-जाने वाले चिन्हित 13 पॉइंट पर तैनात किया। टीम द्वारा स्टॉपर्स, बेरिकेट्स लगाकर बैनर , माइक से एनाउंस के माध्यम से दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए अपील की गयी। डीसीपी, यातायात प्रबंधन अग्रवाल के साथ यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधि, रहवासियो ने सभी पॉइंट पर पहुँचकर जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे थे उन्हें चॉकलेट, फूल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया। कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के घर से तो निकले मगर टीम ने उन्हें घर से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देते हुए वापस भेज दिया। कुछ ही देर बाद वाहन चालक घर से हेलमेट पहनकर आये और हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का वादा किया।
Also Read : लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला जारी, तीन लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किये जमा
पुलिस की उक्त कार्यवाही की सूचना क़ई वाहन चालकों को प्रेस/मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य वाहन चालकों से मिल गयी थी इसलिए घर से हेलमेट पहनकर ही बाहर निकले थे। जिन वाहन चालको को पुलिस द्वारा वापस किया जा रहा था, उनका नाम और वाहन का नम्बर की जानकारी भी रजिस्टर में एंट्री की जा रही थी। यातायात प्रबंधन पुलिस के इस अभियान में, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिम्मेदार नागरिको ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उन्होंने भी पुलिस के साथ वाहन चालकों को सम्मानित किया, रहवासियो ने डीसीपी, यातायात प्रबंधन से मिलकर यह भी कहा कि हम इस सार्थक पहल का समर्थन करते हुए अन्य रहवासियो को भी यातायात नियमो के पालन के प्रति जागरूक करेंगे।
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चले इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने से नगरीय क्षेत्र में आने वाले सभी वार्ड में ये अभियान सभी सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा सप्ताह में एक दिन (मंगलवार) को सभी क्यूआरटी टीमों के साथ चलाएंगे, इस दौरान उन लोगों को टोका जाएगा, जो हेलमेट के बिना वाहन लेकर निकले है। इन्हें हेलमेट लगाने की समझाइश दी जाएगी। रोको-टोको अभियान ऐसी जगहों पर प्राथमिकता से चलाया जाएगा, जहां यातायात का ज्यादा दबाव नहीं है, साथ ही इस दौरान कोई भी चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अधिकारी इस दौरान हेलमेट ना लगाकर निकले वाहन चालकों की जानकारी भी अपने पास एक रजिस्टर में रखेंगे।