इंदौर ने छुआ स्वच्छता का सातवां आसमान, सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की जनता और सफाईकर्मियों को दिया श्रेय

Shivani Rathore
Updated on:

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में इंदौर लगातार सातवीं बार देश में प्रथम आया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज इंदौर को यह अवार्ड सौंपा। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘माननीय मोदी जी के आह्वान पर ही आज इंदौर देश का स्वछतम शहर है और पूरा देश स्वच्छता की राह पर है।’

सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को भी बधाई दी।

सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की स्वच्छता का श्रेय इंदौर की जनता और सफाई मित्रों को दिया। साथ ही, सांसद लालवानी ने नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर एक साझा संस्कृति वाला शहर है और इंदौर की जनभागीदारी का मॉडल पूरे देश में अद्भुत है।