इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर में रेल सेवा बहाल होनी शुरू हो गई है। इंदौर से पुणे के लिए रेल सेवा की शुरुआत 5 नवंबर से होगी। इंदौर और पुणे के बीच लंबे समय से इस ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि रेलमंत्री मा.पीयूष गोयल ने इंदौर की जनता के आग्रह का मान रखते हुए इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन भी बनाई है और यात्रियों को भी प्रवास में कोरोना से जुड़ी साविधानियां रखने की आवश्यकता है।
ट्रेन नंबर 02944 इंदौर से प्रति रविवार, गुरुवार और शुक्रवार पुणे के लिए चलेगी और इसकी शुरुआत 5 नवंबर से होगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02943 पुणे से 6 नवंबर से शुरू होगी और प्रति सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।