रंग लाई सांसद लालवानी की मेहनत, इंदौर से पुणे और महू से माता वैष्णो देवी ट्रेन जल्द होगी शुरू

Akanksha
Published on:

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने संसद सत्र के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर इंदौर के लिए कई ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की थी जिसके बाद कुछ ट्रेनें शुरू हुई है। इसी कड़ी में रेलवे ने इंदौर से पुणे और महू से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन शुरू करने की इजाज़त दे दी है। सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे दीवाली जैसे सबसे बड़े त्यौहार ओर यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

इंदौर से पुणे को जाने वाली ट्रेन दोपहर 2:35 बजे चलेगी और अगले दिन 8:05 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं ये ट्रेन पुणे से दोपहर 8:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। महू से माता वैष्णो देवी जाने वाली सुबह 11:30 बजे महू से चलेगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे माता वैष्णो देवी पहुंचेगी। ये ट्रेन वापसी में माता वैष्णो देवी से सुबह 6:55 पर चलकर अगले दिन दोपहर 1:15 बजे महू पहुंचेगी। ये दोनों ही ट्रेनें हफ्ते में तीन दिन चलेगी।