खुशखबरी : इंदौर से गोवा फ्लाइट 12 नवम्बर से होगी शुरू

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक इंदौर से गोवा सीधी फ्लाइट 12 नंवबर से शुरू होने जा रही है। जी हाँ, निजी उड़ान कंपनी इंडिगो ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक इसका शुरुआती किराया 3600 रुपये रखा गया है।

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन के अनुसार कंपनी ने हमें सूचना दी है कि वह गोवा के लिए फिर से उड़ान शुरू करने जा रही है। विमान पहले की तरह की यहां से दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर गोवा पहुंचेगा। वापसी में यह विमान तीन बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरकर शाम पांच बजकर 20 मिनट पर इंदौर पहुंचेगा।