प्रदेश में कोरोना मामलो में भी No.1 पर इंदौर, जाने पूरी डिटेल

Rishabh
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है आये दिन प्रदेश के कई बड़े जिले जिनमे इंदौर,भोपाल, जबलपुर, शामिल है यहां कोरोना के मरीजों का आकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे अधिक मामले 24 अप्रैल को सामने आये है, इस दिन संक्रमितों का आकड़ा 1,826 जिसके बाद कुल पाजीटिव एक लाख पार हो गए है, ऐसे कठिन परिस्थिति इंदौर सहित म.प्र.में कोरोना जनता कर्फ्यू 3 मई सुबह तक तो रहेगा।

बता दें कि 24 दिनों तक,अभी इंदौर में 16दिनों में तो सुधार नही, वैसे 24 अप्रैल को इंदौर में नये संक्रमित से अधिक स्वस्थ हुये, बात गर प्रदेश में मौत के आकड़ो की करे तो म.प्र.में 24 अप्रैल को सबसे अधिक 104 मौतें हुई है जबकि बीते 11दिनों में 807 मौतें हो चुकी है।

इंदौर में 10,664 टेस्ट ,8,559नेगेटिव,1826पाजीटिव,263रिपीट पाजीटिव,16सैंपल खारिज,कुल 11,14,274टेस्ट , 1,01,751मरीजों में 88,168ठीक,आज 678स्वस्थ होकर डिस्चार्ज और 1,278पुराने सहित 1,956 डिस्चार्ज , 12,448 मौजूदा पाजीटिव ,7,890सैंपल और 2,874रैपिड एंटीजन सैंपल सहित 10,764सैंपलिंग ,

बात अगर इंदौर में कोरोना संक्रमितों के आकड़े की करे तो अप्रैल के 24 दिनों में ही 30,322 पाजीटिव सामने आये है और 137 की मौत हो गई है जिसके बाद 24 अप्रैल को 7और मौतों सहित 1,099 की मृत्यु हो गई है।

शहर में अगर वैक्सीन टीकाकरण की बात की जाये तो अब तक इंदौर में 24 अप्रैल को 11,613 लोगों का टीकाकरण संपन्न हो गया है जिसमे 45 से 60 तक के लोग 3,139 प्रथम डोज और 2,246 दूसरा डोज लगवा चुके है, इतना ही नहीं शहर में +60 के लोग 1,229 प्रथम डोज और 4,433 दूसरा डोज ले चुके है।
देश में बढ़ते संक्रमण की बात करे तो बीते 24 घंटे में 3,49,691नये संक्रमित और 2,760 मौते कोरोना से हुई है।