Indore से Dubai आने जाने वाली फ्लाइट 2 महीने के लिए बंद

Ayushi
Updated on:

इंदौर : एयर इंडिया (Air India) की चलने वाली इंदौर (Indore) से सीधी उड़ान 2 माह के लिए बंद कर दी गई है। इसको लेकर एयरलाइन्स अधिकारियों का कहना है कि 4 मई से 27 जून तक ऑपरेशनल कारणों के चलते ये फ्लाइट बंद रहेगी।

Must read : कानून व्यवस्था को लेकर CM ने बुलाई बैठक हुई खत्म, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने 2 मई से 27 जून के बीच की सभी फ्लाइट की बुकिंग रोक दी है। इनको रोकने के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया जा रहा है। ऐसे में यदि कारण ऑपरेशनल है तो इसकी वजह से इतनी लंबी अवधि के लिए फ्लाइट के बंद होने से इंदौर और प्रदेश के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इंदौर से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को अच्छा प्रतिसाद मिलता है। इसमें यात्रियों की संख्या में खूब बढ़ोतरी होती है। लेकिन अब फ्लाइट बंद होने की वजह से यात्रियों को निराशा होगी।