Indore : इस महिला ने मोबाइल चार्जर के लिए लगाई अपनी जान की बाजी, देखें वायरल वीडियो

ShivaniLilahare
Published on:

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला ने अपनी जान की बाजी लगाती हुई नजर आई। दरअसल, इन दिनों लगातार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसके चलते कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेते है।

आज इंदौर के रेलवे स्टेशन हाल में एक मामला सामने आया है। रेलवे प्लेटफार्म पर एक महिला अपने चार्जर के लिए जान की बाजी लगता हुई नजर आई। महिला चार्जर लेने के लिए चलती ट्रेन के नीचे उतर गई। इतने में ही ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली और महिला ट्रेन और बोगी के बीच फंस गई। तुरंत ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने महिला की जान बचाई। अब महिला पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार, जीआरपी एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा बताया गया है कि कई बार ऐसी घटना देखने को मिल चुकी है कि लोग मामूली सी चीजों के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देते है। इसी प्रकार की कई घटना इंदौर सहित आसपास के इलाकों के रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला आज इंदौर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया।

जहां जोधपुर जाने वाली एक ट्रेन में महिला का चार्जर प्लेटफार्म पर गिर गया था, चार्जर को लेने के लिए महिला चलती ट्रेन से उतर गई। उसके बाद चार्जर लेकर फिर ट्रेन की और भागती नजर आई इसी बीच वह ट्रेन के बीच में फंस गई। जिसको देख तुरंत आरपीएफ के जवान ने महिला की जान बचाई।