Lok Sabha Election In Indore : इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए 13 मई को मतदान होगा। जिले में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 9 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है। इन मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों में नियुक्त होने वाले 72 दिव्यांग कर्मियों को आज मतदान सुव्यस्थित रूप से कराने का प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण होल्कर साईंस कॉलेज में दिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के संबंध में दिये गये निर्देशों, नियमों, ईवीएम के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें मतदान कर्मियों के अधिकार एवं कर्तव्य भी बताये गये। बताया गया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित एक-एक मतदान केन्द्र बनाये जा रहे है।
इन केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग रहेंगे। इसके लिए कुल 9 मतदान दल बनाये गये है। प्रत्येक दल में चार-चार कर्मी रखे गये है। इतने ही दल रिजर्व में रहेंगे। दिव्यांग मतदान कर्मियों को डॉ. डी.सी. राठी द्वारा व्यवहारिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।