Indore: 14 जनवरी को होलकर स्टेडियम में जीरो वेस्ट थीम पर होगा मुकाबला, दुनिया सीखेगी स्वच्छता का थ्री-आर कांसेप्ट

Meghraj
Published on:

कल इंदौर ने स्वच्छता में सातवीं बार देश के सभी शहरों में शीर्ष पायदान हासिल किया है। मध्यप्रदेश के सीएम ने इस उपलब्धि का श्रेय सभी शहरवासियों को दिया है। इस उपलब्धि में खेल जगत का भी काफी योगदान है खासकर क्रिकेट का योगदान। इंदौर के होलकर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मदद से स्वच्छता के संस्कारों को पूरी दुनिया को सिखाया है।

होल्कर स्टेडियम में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित होते हैं। जिसकी सहायता से स्वच्छता के संस्कारों और सरोकारों की पहल देश और दुनिया में फैली। अब एक बार फिर से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जीरो वेस्ट थीम पर 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। जिसको लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।

भारत में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह है। एक बार फिर इंदौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के माध्यम से देश और दुनिया को स्वच्छता की सीख देगा। 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला में करीब 30,000 फैंस मौजूद होंगे। इस दौरन वहां नाश्ता और भोजन भी होता है। इसके साथ ही मैच से जुड़े बैनर-पोस्टर भी लगते है। जिनकी वजह से हज़ारों किलो कचरा इकट्ठा होता है। मगर इंदौर के सफाई कर्मचारियों की सहायता से यहाँ थ्री-आर कांसेप्ट के द्वारा इनका निस्तारण भी तुरंत होता है।