इंदौर : ‘Flipkart’ कंपनी का कर्मचारी ही निकला चोर, मंहगे पार्सल की जगह रख देता था ईट- पत्थर…

Suruchi
Published on:

डिजिटल युग में आज हर कोई ई-कॉमर्स साइट के माध्यम से खरीदारी करतें हैं। ऐसे में इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी करने वाले ऑफिस के ही कर्मचारी मिलकर मंहगे पार्सल की जगह ईंट पत्थर भर देते थे। इतना ही नही वे फर्जी ऑर्डर करके मोबाइल और अन्य सामान मंगाते थे। मोबाइल निकालकर वे साबुन या अन्य सामान रखकर पार्सल वापस कंपनी को भेज देते थे।

आपको बता दें लगातार ऐसे मामले आने के बाद एरोड्रम पुलिस ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ हेराफेरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हिमांशु भाटी निवासी गुरूकृपा कॉलोनी की शिकायत पर अभिषेक दुबे निवासी बिरला ग्राम नागदा उज्जैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

वहीं पुलिस की जांच में धोखेबाज कर्मचारी अभिषेक दुबे के पास ब्रांडेड कंपनी की घड़ी, स्पीकर, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ हेडसेट, पॉवर बैंक, ब्लूटूथ स्पीकर, जूते, इलेक्ट्रानिक टूथब्रश जैसे बड़ी कीमत वाले कई प्रोडक्ट मिले हैं। उसने अब तक में 2 लाख का सामान की हेराफेरी की है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।