इन्दोर: प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से आक्रोशित रेत व्यापारियों की हड़ताल दो दिन से जारी है जिसके चलते रेत के दामो में उछाल आ गया है। रेत मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन शर्मा व सचिव मनीष अजमेरा ने बताया कि प्रदेश भर के रेत व्यापारियों का हड़ताल को सनर्थन मिल रहा है। खदानों से रेत की मात्रा निर्धारित करने, धारा 379 की कार्यवाही बंद किये जाने, विभिन्न विभागों की मनमानी कार्यवाही व अवैध वसूली बंद किये जाने की मांग को ले कर जंहा रेत ट्रांस्पोटरो ने अपनी ट्रकों को खड़ा कर दिया है वही रेत व्यापारी देवगुराड़िया बायपास स्थित मंडी पर धरने पर बैठे है।
इस अवसर पर प्रहलाद जाट, आजम जाट, गब्बर जाट, सोहन चौधरी , आकाश दुबे , प्रवीण सिंह , तरुण यादव, नानक राम , पप्पू पाटिल , सुरेश जाट , विनोद बालानी, सचिन बडगुजर, बॉबी भाटिया, जितेंद्र पाटीदार, सोनू ठाकुर, सौरभ जाट, रजत शर्मा, सुरेश नारंग, लखन पटेल आदि सहित बड़ी संख्या में रेत व्यापारी उपस्थित थे।
हड़ताल के दूसरे दिन अब एसोसिएशन द्वारा रेत भर कर आने वाली गाड़ियों के खिलाफ सख्ती भी दिखाई जा रही है। एसोसिएशन सदस्यों के अलग अलग दल इस हेतु बनाए गए है।
अजमेरा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर रेत व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने व जन हित मे शीघ्र हल निकालने की बात कही है ।