Indore: टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण भी बनेगा जनआंदोलन

Akanksha
Published on:

इंदौर 23 अगस्त, 2021
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर जिले में टीकाकरण महाअभियान के पहले चरण की रिकार्ड सफलता के बाद दूसरे चरण को भी जनआंदोलन बनाकर सफल बनाया जायेगा। दूसरे चरण के तहत 25 एवं 26 अगस्त को व्यापक स्तर पर टीकाकरण होगा। इसके लिये उन्होंने समाज के सभी वर्गो से आग्रह किया है कि वे टीकाकरण के दूसरे चरण को भी सफल बनाये।

मंत्री तुलसीराम सिलावट आज यहां अभियान के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। सिलावट ने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक को कोरोना का टीका लगवाए जाना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी लोग सहयोग करें। उन्होंने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों सहित आमजन से अपील की है कि वे टीकाकरण महाअभियान में अपना पूरा सहयोग देकर इसे प्रभावी रूप से सफल बनाए। उन्होंने कहा है कि इंदौर में टीकाकरण के लिए रिकार्ड कार्य हुआ है। टीकाकरण के क्षेत्र में इंदौर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर है। विकास के हर क्षेत्र में अव्वल रहने की इंदौर की गौरवशाली परंपरा है। इस परंपरा को टीकाकरण के क्षेत्र में भी कायम रखना है। उन्होंने कहा कि मुझे इंदौर पर पूरा भरोसा है कि वह लक्ष्य को पूरा करेगा और इस दिशा में भी अव्वल ही रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों का टीकाकरण हो जाए यह हमारा लक्ष्य है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने पत्रकारों को कोरोना टीकाकरण महा अभियान के दूसरे चरण के तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व जिले में चिन्हित किया जा रहा है कि किन-किन लोगों को टीके नहीं लगे हैं। इसके लिए घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिले में टीके का दूसरे डोज लगाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लक्षित आबादी में से 95 प्रतिशत आबादी को टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। जिले में 28 प्रतिशत लक्षित आबादी को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वर्गों का सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में भी इंदौर प्रदेश में अव्वल रहा है और देश में नया रिकॉर्ड कायम किया। इसी तरह दूसरे चरण में भी अव्वल रहेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए इंदौर शहर में प्रत्येक जोन में एक-एक तथा ग्रामीण क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष टीकाकरण केंद्र बनाये जा रहे है, इनमे बैठने, छाया, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी रहेगी। इसी तरह शहर के प्रत्येक झोन और ग्रामीण क्षेत्र के विधानसभा में एक-एक स्थाई टीकाकरण केंद्र भी बनाए जाएंगे।