इंदौर में बाणगंगा में हुए इस बड़े दुखद हादसे को लेकर खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह एक तेज रफ़्तार से क्रैन ने कई लोगों को अचानक पीछे से आकर रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। यह हादसा बाणगंगा क्षेत्र के भगतसिंह नगर के पास क्रेन हादसा हुआ है।
वहीं मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही क्रेन ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 लोगों की जान गई है, जिनमें रितेश किशोर -16 साल की उम्र में, शरद किशोर 6 साल की उम्र में ही इनकी मौत हो गई है, जबकि दिनेश किशोर की पत्नी शारदा किशोर-40 की हालत अभी गंभीर है। वहीं, बता दें कि यह तीनों एक ही परिवार से है। इसके साथ ही राज चंगीराम-13 की मौत हो गई। साथ ही सुनील परमार भी घटना स्थल पर चल बसे।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नागरिकों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 2, 2023
सीएम ने भी इस घटना को लेकर गहन शोक व्यक्त किया
वहीं, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। सीएम मध्यप्रदेश के द्वारा ट्वीट किया गया है कि ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में नागरिकों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। सीएम चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।’
बता दे कि इससे पहले शहर में बेलेश्वर महादेव स्थित बावड़ी के धस जाने से इंदौर में कोहराम मच गया था। बावड़ी में 54 लोग गिर गए थे। इस हादसे में 36 लोगों की मौत की खबर मिली और वहीं 18 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था। वहीं इसके बाद घटना के कई पहलू सामने भी आए थे।