इंदौर : फुटपाथ पर धंधा करने वालों की दुकान और ठेले हटाएगी नगर निगम

Deepak Meena
Published on:

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाने जाने वाला इंदौर अपने शानदार मार्केट को लेकर काफी पसंद किया जाता है इंदौर में तेजी से बिजनेस को धो रहे हैं लोग छोटी-छोटी दुकानों के सहारे फुटपाथ पर अपना बिजनेस चला रहे हैं, लेकिन हाल ही में राजवाड़ा क्लॉथ मार्केट सहित 13 से अधिक व्यापारी संगठनों नगर निगम के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।

जिसमें उन्होंने फुटपाथ पर धंधा करने वाले लोगों से अपने व्यापार को आ रही दिक्कतों की शिकायत की थी। ऐसे में अब नगर निगम द्वारा शुक्रवार बड़ा एक्शन लेते हुए आदेश जारी कर दिया है। अफसरों द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में फुटपाथ पर कारोबार करने वाले और ठेला लगाकर सामान बेचने वालों को 1 दिन की मोहलत दी है नहीं तो इसके बाद सब जब्त करने की चेतावनी दी है।

नगर निगम की गाड़ी द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि जो भी अवैध कब्जा कर फुटपाथ पर व्यापार कर रहे हैं 1 दिन में अपना समान और कब्जे को हटा दें नहीं तो सब कुछ जब्त कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर महापौर पुष्यमित्र बाहर का और निगम युक्त और पुलिस के अधिकारियों से व्यापारिक संगठनों ने बैठक की थी।

जिसमें इंदौर 13 बाजारों के संगठन ने कहा गया था कि सब दूर अतिक्रमण हो रहा है जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर दुकान लगने की वजह से उनकी दुकान तक कोई आ नहीं पा रहा है। इतना ही नहीं ट्रैफिक भी काफी ज्यादा हो रहा है। उन्होंने बताया कि पार्किंग की वजह से सामान खरीदने वाले अंदर बाहर में आ नहीं पा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है ऐसे में व्यापारियों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए व्यापारियों को समस्या ना हो इसको लेकर अब निगम ने चेतावनी दी है।