Indore : संभागायुक्त की अध्यक्षता में डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक हुई संपन्न, सभी अनिवार्य रूप से लगवाएं प्रिकॉशनरी डोज

Share on:

Indore : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज कोरोना से होने वाली मृत्यु के कारणों पर विचार करने के लिए गठित डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विगत दो माह में हुई इंदौर संभाग में 5 मरीजों की मृत्यु की समीक्षा की गई। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों में इन मरीजों में से दो मरीज़ ऐसे थे जिन्होंने कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई थी।

बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डगरिया, डॉ. वी.पी. पांडे, डॉ. सलिल भार्गव सहित संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन शामिल थे।

सभी शेष हितग्राही अनिवार्य रूप से लगवाएं प्रिकॉशनरी डोज – संभागायुक्त डॉ शर्मा

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में सभी जिलों में वर्तमान में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनकी चिकित्सा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी सीएमएचओ को निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिलों में शेष रह गए हितग्राहियों को प्रिकॉशनरी डोज आवश्यक रूप से लगवाया जाए। इसके लिए स्थानीय स्तर पर कार्य नीति बनाई जाए और लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक में शामिल डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि वर्तमान में एमआरटीबी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं है। लेकिन एच-1 एन-1 इंफ्लुएंजा तथा निमोनिया के मरीज जरूर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को समय रहते इंफ्लुएंजा का टीका जरूर लगवाना चाहिए।