Indore : निरंजनपुर मंडी में स्वच्छता को लेकर महापौर ने लगाई अधिकारियों को फटकार, कहा – दुकानों के बाहर रखे कचरा पात्र

Share on:
  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला सभापति मुन्ना लाल यादव ,जल कार्य प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा ,एवं क्षेत्रिय पार्षद के साथ किया वार्ड ३४ ओर उसके अंतर्गत आने वाली निरंजन पुर मंडी का दौरा
  • वार्ड में दौरे के दौरान एक करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला सहित उपस्तिथ जन प्रतिनिधियों ने मंडी व्यापारियों से की चर्चा,
  • निरंजन पुर मंडी व्यापारियों ने थोक मंडी अलग करने की माँग की
  • मंडी में स्वच्छता को लेकर महापौर ने लगाई अधिकारियों को फटकार , -दुकानदारो को भी दो समझाईश
  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा दुकान दार अपनी दुकानों के बाहर रखे कचरा पात्र ,स्वच्छता का रखें ध्यान
  • महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने व्यापारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में भी बताया

इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

महापौर  पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला एवं अन्य द्वारा वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत रुपए 65 लाख की लागत से अहिल्या वन (निरंजनपुर लोहामण्डी) मैं बाउंड्री वॉल, पाथवे, वाकिंग ट्रेक, गजिबो, एवं प्रवेश द्वार, स्कीम नं. 136.: मे रुपए 13 लाख की लागत से खेडापति सरकार उद्यान मैं पाथवे प्रवेश द्वार आदि विकास कार्यों सहित कुल रुपए 1 करोड़ से अधिक की लागत से का भूमि पूजन किया गया।