आबिद कामदार
इंदौर अपनी स्वच्छता के साथ साथ अपने नवाचार के लिए भी जाना जाता है, फिर चाहे वेस्ट से बेस्ट बनाना हो या खाली जगह का इस्तेमाल करना हो। अगर बात शहर के रेलवे स्टेशन के करी जाए तो यहां रेलवे पटरी के बीच में पड़ी खाली जगह के बीच पौधे लगाए गए थे, अब यह पौधे बड़े होकर एक खुबसूरत गार्डेन का रूप ले चुके है, जो यात्रियों को काफी आकर्षित कर रहे है।
प्लेटफार्म के बीच पड़ी खाली जमीन पर किया गया है तैयार
अमूमन हम देखते है, की रेलवे प्लेटफॉम और पटरियों के बीच खाली पड़ी जगह पर गंदगी पसरी पड़ी रहती है, लेकिन इंदौर रेलवे स्टेशन पर खाली पड़ी इस जमीन पर रोपे गए यह औषधीय गुणों से भरपुर और खुशबूदार पौधे लोगों को सुकून दे रहे है, वहीं इन पौधों में अब फुल आने लगे है, जिससे पूरा स्टेशन खुशबू देता है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन पर वेस्ट से बेस्ट की परिकल्पना साकार करते हुए रेलवे ने अपने कबाड़ से सुंदर कलाकृतियां भी बनाई हैं। जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।
खुशबूदार पौधो से महकता है, indore railway station
पौधों का रखरखाव भी स्टेशन के कर्मचारीयों द्वारा किया जाता है, इसके लिए समय समय पर इन पौधों को खाद और पानी दिया जाता है, जिससे यह पौधे अब काफी बड़े हो गए है। दो प्लेटफार्म के बीच और पटरी के बीच होने से इस मिनी गार्डन में आम आदमी का जाना रिस्की होता है, इसलिए वहां किसी को नहीं जाने दिया जाता है, लेकिन यात्री इसकी खूबसूरती और इससे आने वाली ताजा और खुशबूदार हवा को अनुभव करता है।
1 हजार करोड़ की लागत से बनेगा नया रेलवे स्टेशन
इंदौर के रेलवे स्टेशन को आगामी 50 साल की यात्री क्षमता के आधार पर तैयार किया जाएगा, यह पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, इसमें लगभग एक हजार करोड़ का खर्च किया जायेगा। जिसमें भव्य प्रवेश द्वार, रूफप्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था, वाई-फाई सुविधा और अन्य प्रकार की सुविधाएं होंगी।
Read More : मध्यप्रदेश में शुरू होगा सरकार का ‘शराब छोड़ो दूध पियो’ अभियान