Indore: प्रशासन की संवेदनशील पहल का दिखा असर, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची को प्रदान किए जायेंगे निशुल्क इंजेक्शन

Share on:

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी एवं कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा थैलेसीमिया पीड़िम मरीजों के लिये शुरू किये गये निशुल्क दवाई वितरण अभियान का प्रभावी असर देखने को मिल रहा है। इसी अभियान के तहत श्री गणपति मंदिर खजराना पर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजो को निःशुल्क दवाई वितरण का कार्य आज प्रारंभ हुआ।

केन्द्र में आज एक छोटी बच्ची थैलेसीमिया मरीज का रजिस्ट्रेशन कर दवाई उपलब्ध कराई गई। बच्ची की माँ द्वारा बताया गया कि इस बच्ची को सात-सात हजार रूपये के चार इन्जेक्शन भी लगना है। जिस पर श्री गणपति मंदिर खजराना के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह तथा मंदिर प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा तत्काल फ़ोन पर ही स्वीकृति दी गई। बच्ची को लगने वाले इन्जेक्शनो को मंदिर समिति द्वारा मंगवाया जाकर बच्ची को निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

उल्लेखनीय है इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर एवं खजराना गणेश मंदिर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र की शुरूआत की गई है। उक्त केन्द्रों पर ऐसे परिवार जिनके पास बीपीएल कार्ड हैं, उन्हें निःशुल्क दवाएं सीधे प्रदान की जा सकेगी। कई मध्यम वर्गीय एवं निम्न मध्यम वर्गीय परिवार है, जो परिवार में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के ईलाज को वहन करने में सक्षम नहीं रहते है, ऐसे परिवार जिनके पास बीपीएल कार्ड भी नही रहता है, इन्हे भी निःशुल्क दवाएं वितरित की जा सकेगी। इस हेतु मंदिर प्रशासक निर्णय ले सकेंगें। दोनो मंदिरो में 5-5 दान पेटी अतिरिक्त रूप से लगाई जा रही है।

 

थैलेसीमिया के ईलाज में होने वाला व्यय यथासंभव इसी राशि से किया जाएगा, किन्तु आवश्यकता पड़ने पर मंदिर/अन्नक्षेत्र निधि का भी उपयोग किया जा सकेगा। प्रारम्भिक स्तर पर मंदिर निधि/अन्नक्षेत्र निधि से यह व्यवस्था चालू की गई है। थैलेसीमिया बच्चों की जानकारी एकत्रित करने हेतु एक पोर्टल एवं एप्प शुरू किया गया है। इस एप्प के माध्यम से प्रदेश के सभी 52 जिलों के थैलेसीमिया मरीज इसमें पंजीयन करा सकेंगें। रणजीत हुनमान मंदिर में एन. एस. राजपूत, महाप्रबंधक इस कार्य हेतु प्रभारी रहेंगे। इनके अतिरिक्त 02 अतिरिक्त स्टॉफ वितरण केन्दों पर रख सकेंगें। इसी प्रकार खजराना गणेश मंदिर मे ओमप्रकाश नेगी इस व्यवस्था के प्रभारी रहेंगें।