Indore : शहर का भूजल स्तर बढ़ाने के लिए निगम बनाएगा कुंड, आयुक्त ने दिए निर्देश

Share on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल(Commissioner Pratibha Pal) द्वारा शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने एवं भू जल संरक्षण अभियान के तहत शहर की जोन क्रमांक 3 की विभिन्न बावडियों एवं कुए का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वत मान सभापति अजय सिंह नरूका पूर्व पार्षद दीपिका कमलेश नाचन अपर आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी उद्यान अधिकारी चेतन पाटील कार्यपालन यंत्री लक्ष्मीकांत वाजपेई एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 7:30 बजे जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत मल्हार आश्रम परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी के निरीक्षण से दौरा प्रारंभ किया गया।

निरीक्षण के दौरान बावड़ी की जियो टैगिंग करने, वाटर रिचार्जिंग के साथ ही सफाई करने के संबंधित को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मल्हार आश्रम परिसर में स्कूल के पीछे की ओर खुली भूमि पर मियां बाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण करने के साथ ही मल्हार आश्रम स्थित बावड़ी से ही सिंचित करने के भी निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा बक्शी बाग बस्ती में स्थित प्राचीन बावड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बावड़ी की सफाई कराने एवं जियो टैगिंग कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बक्शी बाग बस्ती के मार्ग का सीमेंट कांक्रीट करने के भी निर्देश दिए गए।

Read More : Hema Malini के लिए मुसलमान बन गए थे Dharmendra, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

तत्पश्चात आयुक्त द्वारा नारायण बाग में स्थित बावड़ी का निरीक्षण किया गया। यहां पर बावड़ी के आसपास सुंदर स्थल होने पर, बेंच लगाकर रहवासियों हेतु बैठने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा इसके पश्चात पोलो ग्राउंड स्थित हीरा बावड़ी का निरीक्षण किया गया। हीरा बावड़ी के पास स्थित खुली भूमि पर भी मियावाकी पद्धति से सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीआरपी लाइन शिव मंदिर के सामने स्थित बावड़ी का भी निरीक्षण किया गया, बावड़ी के आसपास रिपेयर कार्य सफाई कराने के निर्देश दिए।

Read More : Indore : फोर मोर शॉट्स बार पर कलेक्टर का एक्शन, देर रात तक खुला रहने की वजह से किया सील

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त वाटर बॉडी, कुएं, तालाब के पास में आवश्यकतानुसार निर्माल्य कुंड बनाने/रखने के निर्देश दिए गए ताकि नागरिक पूजन सामग्री को वाटर बॉडी, कुएं, तालाब मैं नहीं डाले और पूजन सामग्री निर्माल्य कुंड में डाल सके और यह पूजन सामग्री निगम द्वारा अतिरिक्त वाहन से संग्रहित कर, पूजन सामग्री खजराना गणेश मंदिर या रंजीत हनुमान मंदिर में स्थित प्रोसेसिंग प्लांट पर खाद बनाने के लिए भेजी जा सके। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त कुएं एवं बावड़ी पर सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए कुएं एवं बावड़ी में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक का या अन्य कोई कचरा ना डाला जाए इस पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।

मल्हार आश्रम स्कूल में बनेगा बॉस्केटबॉल स्टेडियम , स्कूल के द्वार और उद्यान का होगा सौंदर्य करण आयुक्त पाल के निरीक्षण के दौरान निर्वतमान सभापति श्री अजय सिंह नरूका द्वारा दिए गए सुझाव पर मल्हार आश्रम स्कूल की खुली जमीन पर बास्केटबॉल स्टेडियम का निर्माण करने तथा स्कूल के दोनों और बड़े द्वार बनाने और स्कूल के अंदर स्थित उद्यान का सौंदर्य करण का कार्य करने के लिए योजना बनाने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए !