इंदौर: स्वछता को लेकर निगम आयुक्त ने दिखाए तेवर, सफाई व्यवस्था और अन्य कार्यो का निरीक्षण

Ayushi
Published on:

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 6:30 बजे से आईटी पार्क चौराहे पर स्थित सुलभ कंपलेक्स के निरीक्षण के साथ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण शुरू किया गया। सफाई व्यवस्था निरीक्षण में नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिमा, जीपीओ चौराहा, बीआरटीएस, एमवाई रोड मधु मिलन चौराहा ,आरएनटी मार्ग होते हुए हाईकोर्ट चौराहा स्टर्लिट चौराहा, मालवा मिल सब्जी मंडी परदेसी पुरा मील क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र के शिपिंग व सफाई व्यवस्था संत संतोषजनक पाई गई! इसके पश्चात भागीरथपुरा पुल के नीचे चल रहे नाला टैपिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा स परदेसी पुरा स्थित पुलिया के पास यूरिनल एवं नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

सीवरेज लाइन एवं चैंबर सफाई को लेकर समीक्षा बैठक

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा सीवरेज लाइन प्राइमरी एवं सेकेंडरी ड्रेनेज लाइन एवं चेंबर ओं की सफाई की समीक्षा हेतु डेनिश सुपरवाइजर एवं दरोगा की नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि जितने भी नदी नालों में आउटफाल थे वह सब सीवरेज लाइन से जुड़ रहे हैं इसलिए सीवरेज लाइन पर दबाव बढ़ेगा इसको देखते हुए सभी सुपरवाइजर एवं दरोगा को निर्देशित किया कि प्राइमरी लाइन की सफाई होकर लाइन पूरी तरह से चले यह सुनिश्चित करें प्राइमरी लाइने चैनल से चलें इस पर विशेष ध्यान देवें जितने भी चेंबर मुख्य रूप से प्राइमरी लाइन के जब साफ कराए जाते हैं तब स्वयं दरोगा सुपरवाइजर खड़े रहकर चेंबर साफ कराएं चेंबर पूरी तरह से साफ हो यह सुनिश्चित करें साफ करने के बाद निकलने वाली गाद व शील्ड उठाने की व्यवस्था भी तत्काल की जावे सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों पर विशेष रुप से ध्यान देवें तथा चेंबर की शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें समय सीमा पर निराकरण कराई जावे ।