Indore: शहर अब विकास के अगले पड़ाव के लिऐ तैयार है…

Share on:

सहज सरल व्यक्तित्व के धनी चिकित्सक,समन्वयक,श्रेष्ठ संगठक डॉ निशांत खरे ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही इंदौर की नब्ज को अच्छी तरह पहचानते है।

– कोरोना महामारी के दौरान डॉ.निशांत खरे ने अपनी संगठन क्षमता का परिचय दिया था और शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच बेतहरीन तालमेल स्थापित किया था।

– देश के दूसरे सबसे बड़े क्वारटीन सेंटर का निर्माण राधा स्वामी सत्संग ब्यास में रेकार्ड समय में पूर्ण किया था।

– डॉ.निशांत खरे के नेतृत्व में ही शहर के सामाजिक,औद्योगिक संगठनों ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास में चिकित्सकीय सुविधाएं मात्र कुछ दिनों में जुटाई थी जो कि एक अनूठी मिसाल है।

Must Read- Indore Breaking : आरएसएस ने सभी दायित्व से डॉ निशांत खरे को किया कार्यमुक्त, बन सकते हैं मेयर प्रत्याशी

– शहर को भविष्य में जल संकट से बचाने के लिए जलहठ की मुहिम के प्रणेता डॉ.निशांत खरे ही है।

इंदौर शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए अभी से क्या तैयारी करना है इसका रोड़मैप तैयार करने वाले डॉ.निशांत खरे सही मायने में शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर आधुनिक सोच रखते है।

– शहर के युवाओं को देश और प्रदेश की स्टार्टअप नीति के अनुरुप आगे ले जाने के लिए डॉ.निशांत खरे ने प्रयत्न किए और वर्तमान में इंदौर शहर के कई स्टार्टअप्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे है।

Must Read- संघ समर्थित निशांत दौड़ में आगे, शिवराज भी सहमत

– रिकार्ड दो महीने में प्रशासन, मुख्यमंत्री जी और स्टार्टअप के बीच सेतु का कार्य कर देश की पहली स्टार्टअप पॉलिसी का लॉन्च

– चिकित्सा जैसे व्यस्त पेशे में होने के बावजूद राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तैयार रहने वाले डॉ.निशांत खरे इंदौर शहर को देश के अग्रणी शहरों में शामिल करवाने की क्षमता रखते है।

मध्य प्रदेश की 70 फीसदी इकोनॉमी में भागीदारी रखने वाला इंदौर शहर अब विकास के अगले पड़ाव के लिऐ तैयार है..