Indore : लाड़ली बहना योजना के स्‍वीकृति पत्र बांटने बहनों के घर पहुंचे मुख्‍यमंत्री, सीएम को देख बहनों की आंखों से उमड़ पड़े आंसू

Share on:

इंदौर : मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान रामनगर बस्‍ती में बहनों के बीच पहुंचे। यहां उन्‍होंने लाड़ली बहना योजनान्‍तर्गत लाभान्वित बहनों को घरों में पहुंचकर स्‍वीकृति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर बड़ा ही उत्‍साह का वातावरण था। बस्‍ती की बहनों और बच्‍चों ने अपने घर के ऑंगन रांगोली और फूलों से सजाई थी। बहनों ने मुख्‍यमंत्री चौहान का बड़े ही आत्‍मीयता से तिलक लगाकर और श्रीफल देकर स्‍वागत किया। मुख्‍यमंत्री ने भी आत्‍मीयता के साथ बहनों और परिजनों से चर्चा की और उनका कुशलक्षेम जाना।

उन्‍होंने लाड़ली लक्ष्‍मी को दुलार भी किया। उन्होंने महिलाओं को हमेशा खुश, सुखी और समृद्ध रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बहनों से कहा कि आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है। स्वीकृत एक हजार रूपये महिने की राशि 10 जून से मिलना शुरू हो जायेगी। 10 जून को आपके खाते में एक हजार रूपये जमा हो जायेंगे।
लाडली बहना योजना की लाभार्थी श्रीमती चित्रा जोज़ारे ने कहा कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि प्रदेश के मुखिया इस तरह घर आकर उन्हें यह सौग़ात देंगे। मुख्यंमत्री चौहान के हाथों से स्वीकृति पत्र मिलने से वे बेहद खुश दिखाई दी। उन्होंने कहा कि स्वीकृति पत्र के लिये हमें भटकना नहीं पड़ा। यह हमारा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री चौहान ने हमें घर बैठे ही यह प्रमाण पत्र दिया।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने फूलों का तारों का सबका कहना है.. एक हजारों में मेरी बहना है.. गीत गाकर बहनों को अपना शुभाशीष दिया। इस अवसर पर लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी चंदा कसेरा, कुसुमलता, पिंकी यादव, शशि यादव, मीना सोनी, चित्रा ज्‍योजारे, ममता पगारे, अनीता पगारे, दीपाली बैस, मीनू डाबी, माया पाटिल, अंतिम बाला,  उषा प्रजापत सहि त अन्‍य बहनों को स्‍वीकृति पत्र सौंपे गये।इस मौके पर विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्‍ता, श्री गौरव रणदीवे, श्री गोलू शुक्‍ला, स्‍थानीय पार्षद सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित थे।

भाव विभोर ममता की ऑंखों में उमड़ पड़े ऑंसू
इंदौर के राजनगर मोहल्ले की ममता पगारे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर आने पर गाना गाते हुए गुजारिश की कि भैया मेरी छोटी बहन को ना भुलाना। गाना गाते हुए भाव विभोर ममता की आंखों में आंसू उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहन आंसू मत बहाना। ऐसे आत्मीय दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने भी गाना गाते हुए कहा – एक हजारों में मेरी बहना है।