इंदौर: जिले में अब तक हुई 40 इंच से अधिक औसत बारिश, सांवेर-महू सहित अन्य क्षेत्र में इतनी वर्षा हुई दर्ज

Share on:

इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 306.2 मिलीमीटर (12 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1020.5 मिलीमीटर (40 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 714.3 मिलीमीटर (28 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1186.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 942 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1005.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 1115 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 852.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Must Read- मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन 10 जिलों में बिजली गिरने की संभावना की व्यक्त
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 747.1 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 672.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 686.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 761.9 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 703 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।