Indore : क्राईम ब्रांच की कार्रवाई में पकड़ाया धोकाधड़ी करने वाला आरोपी, खुद को पुलिस बता कर फरयादी से करता था ठगी

Share on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में धोखाधडी-फर्जी पुलिस अधिकारी बनाकर लोगों के साथ धोखाधडी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में धोखाधडी-फर्जी पुलिस अधिकारी संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

जिसके तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर शहर में नकली पुलिस अधिकारी बनकर एक आदमी घूम रहा हैं तथा लोगो को झासा देकर धोखाधडी कर रहा हैं जिस पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रावजीबाजार की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (1). पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की पिता निर्मल कुमार बौरासी नि. 173/9 दुर्गा नगर बाणगंगा, इंदौर को पकडा ।

Read More : राजनीति : CM योगी के इस बयान पर विपक्षी नेता अखिलेश ने किया हमला, विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन गहमागहमी का रहा माहौल

आरोपी से पूछताछ करते आरोपी के द्वारा स्वयं के दोपहिया वाहन पर पुलिस डंडा, पुलिस टोपी, कमर पर पिस्टल का कवर लगाते हुए अपने मोबाईल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटोज एवं मोबाइल, ऐप का उपयोग कर नम्बरो से फर्जी कॉल बनाकर लोगो को प्रभाव में लेने के लिए स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को निपटाने का बोलकर पैसे लेकर करता था ठगी । साथ ही आरोपी ने स्वयं को नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य कार्ड बताते हुए सस्ते लोन दिलाने के नाम पर फरियादी को 5 लाख का लोन दिलाने के बदले 01 लाख रुपए व निजी दस्तावेज प्राप्त कर की थी ठगी ।

Read More : इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए Kartik Aaryan, फैन्स ने कह दी ये बात, देखें वीडियो

आरोपी के कब्जे से नकली सीलें , स्टाम्प, रजिसट्री, चेक बुक, एटीएम कार्ड, दोपहिया वाहन, पिस्टल का कवर आदि मिले है और आरोपी के विरुद्ध थाना रावजीबाजार पर अपराध धारा 419, 420, 467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी से शहर में हुई नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने संबंधित घटनओं के बारे भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है , जिसमे अन्य खुलासे होने को संभावना है।